Pages

Monday, September 30, 2013

HTC Desire 500 coming to India for Rs 14,999

14,999 रुपये में एचटीसी डिजायर 500


                   
android smartphone

नई दिल्ली। इसी वर्ष जुलाई महीने में घोषित एंड्रायड 4.2 के साथ एचटीसी डिजायर 500 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में आने की तैयारी कर रहा है।
एचटीसी का यह नया स्मार्टफोन 9.9 मिमी मोटा है। 4.3 इंच के डिसप्ले के साथ इसमें डब्ल्यूवीजीए [800 गुणा 480 पिक्सल] भी है। 123 ग्राम के वजन वाले इस स्मार्टफोन में 1.2 जीबी रैम के साथ 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन, 200 क्वाडकोर प्रोसेसर है। आपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एचटीसी सेंस के साथ एंड्रायड 4.2 जेलीबीन है और साथ ही इसमें ब्लींक फीड यूजर इंटरफेस भी है।
इसके अलावा इसमें 4जीबी इंटर्नल मेमोरी, 64 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा, 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट और रियर कैमरा दोनों में ही बीएसआई सेंसर है।
डिजायर 500 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 12.1 घंटे का 3जी टॉकटाइम और 435 घंटे का 3जी स्टैंडबाइ टाइम देता है। डुअल सिम स्मार्टफोन में एजीपीएस सपोर्ट के साथ जीपीएस सपोर्ट भी है। इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और डीएलएनए भी है। इसमें मजेदार बात यह है कि एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी है।

0 comments:

Post a Comment