कम बजट में लॉंच होगा नोकिया आशा 502
नोकिया आशा 502 में सबसे आकर्षक फीचर के तौर पर ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे यूजर ज्यादा देखी गई और लेटेस्ट तस्वीरों को एक ही स्वाइप में सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर सकते हैं।
पढ़ें : नोकिया के इस फोन में है 41 मेगापिक्सल कैमरा, जाने इसकी खासियत
नोकिया आशा 501 एज सेल्यूलर डाटा कनेक्टिविटी वाला डिवाइस था जिसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ की भी सुविधा उपलब्ध थी लेकिन नोकिया आशा 502 3जी सपोर्ट वाला डुअल सिम डिवाइस होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में एलईडी फ्लैश वाला 3 मेगापिक्सल कैमरा भी होगा। सूत्रों की मानें तो नोकिया कंपनी अपने इस नए फोन नोकिया आशा 502 के साथ अलग-अलग रंगों के पॉलि-कार्बोनेट केस भी उपलब्ध करवाएगी। यह केस पूरी तरह प्लास्टिक से बना है जो फोन को किसी तरह के स्क्रैच से बचाएगा और साथ ही साथ खूबसूरत लुक भी देगा।
Source- http://www.jagran.com/technology/nokia-asha-502-will-launch-soon-10764260.html
0 comments:
Post a Comment