Hindi News: नई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने फिर से धमाका करते हुए अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड 2 लांच किया। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन स्क्रीन डिसप्ले के साथ अच्छा प्रोसेसर और जोरदार बैटरी भी है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड जो डुअल सिम वर्जन के साथ कुछ दिनों पहले भारत आया था और कुछ ही महीनों में पॉपुलर हो गया। परंतु कुछ दिनों बाद ही इसमें शिकायतें आना शुरु हो गयीं कि इसमें ज्यादा एप डालने के बाद यह काफी स्लो हो रहा है क्योंकि इसका रैम कमजोर है।
इन सब शिकायतों को देखते हुए सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इसमें 5.25 इंच टीएफटी एलसीडी डिसप्ले है तथा इसका रिज्योलूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें 1.2 जीएचजेड मोबाइल प्रोसेसर, 1.5जीबी रैम और 8 जीबी इंटर्नल मेमोरी है जो मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ है। गैलेक्सी ग्रैंड 2 में एंड्रायड 4.3 जेली बिन भी है।
साथ ही इसमें एलइडी फ्लैश व ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल पाश्र्र्व कैमरा तथा 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। और तो और यूजर की सुविधाओं को देखते हुए इसे अच्छे प्रोसेसर व रैम से लैस किया गया है। यही नहीं इसके लिए 2600 एमएएच बैटरी तैयार किया गया है।
फोन की इंटरनल स्टॉरेज 8 जीबी है, साथ ही इसमें 64 जीबी माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट भी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ग्लोनास शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2 में स्टोरी अलबम, एस ट्रांसलेटर, एस ट्रेवल, ग्रुप प्ले, सैमसंग लिंक आदि पहले से ही मौजूद हैं। पर अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Source- Technology News in Hindi
0 comments:
Post a Comment