Pages

Showing posts with label Android Ice Cream Sandwich. Show all posts
Showing posts with label Android Ice Cream Sandwich. Show all posts

Friday, November 1, 2013

LG G Pad 8.3 review: well-designed, but priced too high

LG G Pad 8.3 review: well-designed, but priced too high
News: LG tries. It tries for US relevance, but the company's product offerings -- usually its smartphones -- consistently lack the je ne sais quoi necessary to succeed. The G Pad, an 8.3-inch Android tablet that recently debuted at IFA 2013, could break that dry spell, becoming the first serious competitor to the iPad mini's styling and the first high-profile LG tablet. Is it filled with bleeding-edge specs? No, not really. LG opted to imbue the G Pad with a Snapdragon 600 heart -- a trade-off made in the interest of better battery life and less overheating. The tablet also arrives with a 1,920 x 1,200 IPS panel, giving it an immediate leg up: 1080p resolution in an 8-inch form factor. It's slim, attractive, well-built and it costs $350. Is that a low enough price of entry to merit a buy? And can LG start to inspire consumer confidence with its Android portfolio? 

Source- Technology News in Hindi

ENGADGET
Enhanced by Zemanta

Friday, October 18, 2013

Karbonn announces four cheap Android smartphones


 Carbon

नई दिल्ली। आने वाले दीवाली के पर्व पर कार्बन ने खूबसूरत तोहफे के रूप में सस्ते एंड्रायड फोन को बाजार में उतारा है। 7500 रुपये से कम कीमत पर कार्बन ने इस दीवाली को और जगमगाने के लिए कार्बन ए 90, कार्बन ए16, कार्बन ए35 और कार्बन ए99 लांच किया है। इसमें से कार्बन ए90 और कार्बन ए35 2जी स्मार्टफोन है जबकि 3जी सपोर्ट के साथ कार्बन ए99 और कार्बन ए16 है।
कार्बन ए16- एंड्रायड जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन में 1.3जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, डब्ल्यूवीजीए रिज्योलूशन के साथ 4 इंच टचस्क्रीन, 1350 एमएएच बैट्री, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32जीबी मेमोरी है। साथ ही इसमें हंगामा माइ प्ले एप्प भी है जो 1 माह के अनलिमिटेड एक्सेस के साथ है।
दूसर प्रमुख फीचर्स में डुअल सिम, ब्लूटूथ, ए2टीपी, 3जी, वाईफाई, आउटलुक इमेल्स, जी सेंसर, गूगल प्ले स्टोर, कार्बन लाइव, व्हाट्स एप्प, ऑफिस सूट आदि इस फोन को और खास बनाता है। कार्बन ए 16 की कीमत 6,490 रुपये रखी गयी है।
कार्बन ए99- इसमें आधुनिक एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर और 4 इंच आइपीएस डिसप्ले है। साथ ही इसमें 1400 एमएएच बैटरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, डुअल सिम, 512एमबी रैम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई, जीपीएस है और इसकी कीमत 6,590 रुपये है।
कार्बन ए35- इस स्मार्टफोन में क्यूएचडी रिज्योलूशन के साथ 5 इंच आइपीएस-एलसीडी टचस्क्रीन है। यह ब्लैक-सिल्वर और व्हाइट-सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें एंड्रायड 4.0 आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा है व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा कार्बन ए35 में डुअल सिम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई भी है। इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी गयी है।

Monday, October 14, 2013

Lava E-Tab Ivory dual SIM tablet launched at Rs 10,199


 Lava e-tab

नई दिल्ली। लावा ने डुअल सिम टैबलेट लांच कर ग्राहकों को खूबसूरत तोहफा दिया। इसका नाम ई टैब है और यह 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह टैबलेट 3 जी विडियो कॉलिंग की सुविधा भी देती है।
लावा ई-टैब आइवरी में 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमर है। इस टैबलेट में 3000 एमएएच बैटरी है।
7 इंची डिसप्ले वाले इस टैबलेट का रिज्योलूशन 1024 गुणा 600 पिक्सल है। इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, एंड्रायड जेली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 500 एमएचजेड पर पावर वीआरएसजी गुणा 531 अल्ट्रा जीपीयू रनिंग और 1 जीबी डीडीआर3 रैम के साथ इसमें अच्छी गेमिंग पफार्मेस भी है।