Pages

Showing posts with label apps. Show all posts
Showing posts with label apps. Show all posts

Thursday, December 5, 2013

Apps for Visually empaired


apps

Hindi Newsयह बेसिक नोट टेकिंग और मेमो एप है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप नेचुरल स्पीच को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब कर सकती है। इस एप की मदद से टच स्क्रीन फोन पर नोट्स बनाना आसान हो जाता है।
वॉकी टॉकी:
हालांकि प्ले स्टोर पर बहुत सी नेविगेशन एप्स हैं, लेकिन विजुअली इंपेयर्ड यूजर्स के लिए यह बेस्ट है। यह एप वॉकिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने वालों के लिए हैं। जैसे ही किसी लोकेशन पर पहुंचेंगे, यह एप बोल कर लोकेशन बता देगी।
योर मैग्नीफाइंग ग्लास:
अगर टेक्स्ट पढ़ने में परेशानी होती है, तो अपने फोन के कैमरे को मैग्निफाइंग ग्लास में कनवर्ट कर सकते हैं। एप को टैप करके टेक्स्ट पर रखने की जरूरत है, जूम करके टेक्स्ट को बेहद आसानी से पढ़ा जा सकता है। इमेज की फोटो लेकर उन्हें गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं।
आइडियल एसेसिबिलिटी इंस्टॉलर:
इस एप में ऐसे तमाम फीचर्स हैं, जो विजुअली इंपेयर्ड और ब्लाइंड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं। यूजर किकबैक, साउंडबैक और टॉकबैक को फटाफट इंस्टाल कर सकते हैं। इस एप में ऑडिबिल, वाइब्रेशन और स्पोकन एलिमेंट जैसे फीचर्स भी हैं।