Pages

Thursday, September 26, 2013

Micromax launched canvas p650 tablet

माइक्रोमैक्स ने लॉंच की अपनी पहली कैनवस टैबलेट

  Micromax canvas

आज भले ही नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है लेकिन एक दौर था जब नोकिया ने भारतीय क्या पूरे वैश्रि्वक फोन बाजार में अपनी पकड़ बना रखी थी। बैटरी लाइफ लंबी होने की वजह से सभी लोग नोकिया के फोन खरीदना पसंद करते थे। लेकिन धीरे-धीरे सैमसंग ने नोकिया की सत्ता छीन ली और हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बन गया। आकर्षक डिजाइन और फीचर्स की वजह से सैमसंग जल्दी की बाजार में अपनी पहुंच बनाने में सफल हो गया।

परंतु अब सैमसंग को भी कड़ी टक्कर देने के लिए 'भारतीय सैमसंग' कही जाने वाली माइक्रोमैक्स कंपनी ने भी अपनी कमर कस ली है। यही वजह है कि जिस तरह सैमसंग अपनी गैलेक्सी रेंज को विस्तृत करता जा रहा है वैसे ही माइक्रोमैक्स भी अपनी कैनवस सीरीज में बढ़ोत्तरी करता रहा है और अब उसने लॉंच की है अपनी पहली कैनवस टैबलेट।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग की ही तरह माइक्रोमैक्स की कैनवस रेंज को काफी सराहना मिल रही है। उपभोक्ताओं की इसी सराहना की वजह से माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज, जो अभी तक स्मार्टफोन के लिए चर्चित थी, उसने 16,500 रुपए की कीमत के साथ टैबलेट लॉंच किया है।
source- http://www.jagran.com/technology/micromax-launched-canvas-p650-tablet-10736523.html

 

 

0 comments:

Post a Comment