एपल के बाद अब सैमसंग ने भी उतारा सुनहरा फोन
हाल ही में एपल ने अपने बहुप्रतीक्षित आइफोन 5एस को लॉंच की और जैसा कि अनुमानित ही था आइफोन 5एस अब तक लॉंच हुए एपल के सभी आइफोन में सबसे महंगे आइफोन के रूप में बाजार में आया है। एपल ने पहली बार अपने आइफोन को चीन में लॉंच किया है और पहली बार ऐसा हुआ है जब काले और सिल्वर की जगह आइफोन को सुनहरे रंग में लॉंच किया गया है।
एपल की कॉपी कर एचटीसी वन ने भी अपने नए हैंडसेट को सुनहरे रंग में लॉंच करने की घोषणा कर दी। अब 'सोने' के प्रति उपभोक्ताओं के इस मोह को जानने के बाद सैमसंग कैसे पीछे रह सकता था तो उसने भी अपने लेटेस्ट मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस 4 को भी सुनहरे रंग में उपलब्ध करने की योजना बना डाली है।
सैमसंग गैलेक्सी एस4 का यह नया मॉडल अभी सिर्फ खाड़ी देशों में ही उपलब्ध होगा लेकिन अन्य देशों में 'गोल्ड' सैमसंग को कब लॉंच किया जाएगा, किया जाएगा भी या नहीं अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।
source- http://www.jagran.com/technology/samsung-launched-galaxy-s4-in-golden-colour-10754764.html
0 comments:
Post a Comment