Pages

Thursday, September 26, 2013

News in Hindi: Asaram threat hunger strike in jail


rape case

जयपुर [जासं]। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण मामले में पिछले 25 दिनों से जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम बापू ने अब अन्न-जल त्यागने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ दिन और जेल में रहना पड़ा तो वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। गुरुवार को जेल में मिलने पहुंचे अपने बेटे नारायण साई और अन्य संतों से आसाराम ने यह बात कही।

आसाराम के जेल में बंद होने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे नारायण सांई ने करीब एक घंटे तक अपने पिता से अकेले में मुलाकात की। इधर, जोधपुर जिला अदालत ने छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन शिल्पी को 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। वहीं आसाराम के रसोईये शिवा ने कोर्ट में जमानत याचिका पेश की। अब तक की जांच में आसाराम के राजस्थान में जयपुर, टोंक, पाली, पुष्कर, जोधपुर, भरतपुर में अवैध आश्रम एवं गौशालाएं होने की जानकारी मिली है। इनमें से कुछ को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया, शेष की कार्रवाई जारी है।

0 comments:

Post a Comment