Pages

Thursday, September 26, 2013

News in Hindi: Comedian Kapil Sharma, 'Comedy Nights With Kapil' anchor, booked for tax evasion

Comedian Kapil Sharma
मुंबई। दूसरों को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आजकल खुद दुखी हैं। पहले तो उनके टीवी सीरियल 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के सेट पर भयंकर आग लगने से लगभग 20 करोड़ का नुकसान हो गया और अब वे सर्विस टैक्स न चुकाने के मामले में फंस गए हैं।
खबर है कि कपिल शर्मा पर लगभग 60 लाख रुपए का सर्विस टैक्स बकाया है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'कपिल ने अपने आयोजकों से तो सर्विस टैक्स की रकम ली हुई है, लेकिन उसे अभी तक जमा नहीं कराया है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।'

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने लगभग 60 लाख रुपए सर्विस टैक्स जल्द से जल्द चुकाने का आश्ववासन दिया है। अगर कपिल ने समय पर बकाया सर्विस टैक्स का भुगतान न किया तो उनके बैंक एकाउंट सील किए जा सकते हैं। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बॉलीवुड की कई हस्तियों पर अपना शिकंजा कस रखा है। 

Related

0 comments:

Post a Comment