Hindi News: नई दिल्ली। सिक्योरिटी के लिए एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइसेज के लिए एक नया एप सेफ्टीपिन लॉन्च किया गया है।
यह मैप बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसमें यूजर अपने आसपास, ऑफिस या किसी जगह को सर्कल से मार्क कर सकते हैं और उन जगहों को सेफ्टी और सिक्योरिटी के आधार पर रेट कर सकते हैं। इसमें इनफॉरमेशन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें यूजर बता सकते हैं कि किसी रोड या किसी खास जगह पर स्ट्रीट लाइट है या नहीं। साथ ही वह इलाका कितना सेफ है, इसकी भी मार्किंग कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें फोटो अपलोडिंग का भी ऑप्शन है और दूसरे यूजर्स उस पर कमेंट भी कर सकते हैं। इसमें अनसेफ एरिया के लिए रेड, मॉडरेटली सेफ के लिए ऑरेंज और सेफ के लिए ग्रीन मार्किंग का ऑप्शन है। यूजर्स उस इलाके में हाल-फिलहाल हुए वाकयों का भी जिक्र कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स नजदीकी मेडिकल स्टोर और पुलिस स्टेशन की भी इनफॉरमेशन दे सकते हैं। यूजर इस एप को प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment