एलजी जी 2 भारत आया, पर कीमत है बहुत अधिक
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले भारत के लिए एल जी2 की घोषणा की गयी थी और लंबे इंतजार के बाद अंतत: आज 41,500 रुपये के टैग के साथ यह भारतीय बाजार में आ ही गया।
1920 गुणा 1080 पिक्सल वाले 5.2 इंची आइपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ एलजी जी2 लांच किया गया। इसमें क्वाडकोर 2.26 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 800 प्रोसेसर और 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है साथ में एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन भी है। इस फोन में ग्राफिक रैम और अच्छी विजुअल पफार्मेस है।
इसके अलावा इसमें एलइडी फ्लैश के साथ पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। साथ में 1080 पी एचडी विडियो व वीडियो कॉलिंग की क्षमता भी है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो स्मार्टफोन के लिए काफी बेहतरीन है।
इसके अलावा इसमें यूजर्स के लिए इसमें कई आकर्षक फीचर हैं